क्षत्रिय समाज के लोग फिजीकल थाना प्रभारी से जेवरातों बरामद कर पीड़ित परिवार को सुपुर्द करने की मांग

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से है जहां फिजिकल थाना पुलिस ने बीते सोमवार को थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी दो चोरियों का खुलासा कर दिया था। पुलिस एक चोर को गिरफ्तार कर करीब पांच लाख के सोने- चांदी के जेवरातों को भी बरामद किया था। लेकिन फक्कड़ कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी में ग्रह स्वामी को चोरी हुए सोने के जेवरातों में से एक भी जेवरात नहीं मिला है। वहीं पुलिस का कहना है कि चोर ने सोने के जेबरातों को नाले में फेंक दिया था। इसे लेकर मंगलवार रात क्षत्रिय समाज के लोग फिजीकल थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से चर्चा कर जल्द से जल्द सोने के जेवरातों को बरामद कर पीड़ित परिवार के सुपुर्द करने की मांग की है। गौरतलब है कि फक्कड़ कालोनी के रहने पीएचई विभाग में पदस्थ कोमल सिंह बैस अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए इंदौर गए हुए थे। इसी बीच 22 जनवरी को दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने घर के ताले तोड़ घर में रखे चांदी के जेवरात और 10 तौला सोने के जेवरात और लगभग नगदी 85,000 रुपए नगदी चोरी कर लिए थे।
जानकारी आनुसार फक्कड़ कालोनी के रहने पीएचई विभाग में पदस्थ कोमल सिंह बैस के घर और सिद्धेश्वर कॉलोनी के रहने वाले वाइल्ड लाइफ एसटीएफ कर्मचारी के घर लाखों की चोरी करने वाला चोर, देहात थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला में रहने वाले अंकित उर्फ फुन्ती ओझा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने चोर के पास से चोरी के पांच लाख के जेवरातों को बरामद किया था। लेकिन चोरी किए हुए बरामद सोने के जेवरातों में कोमल सिंह बैस के घर से चोरी हुआ एक भी सोने का जेवरात नहीं मिला था।
इसी मामले को लेकर छत्रिय समाज के लोगों ने फिजीकल थाना पहुंचकर थाना प्रभारी रजनी चौहान से चर्चा की। उनका कहना था कि पुलिस ने चोरी का खुलासा सार्वजनिक तौर पर किया। लेकिन चोरी हुए जेवरातों को बरामद नहीं कर सकी। इससे पीड़ित की स्थिति जस की तस है। ऐसे में जल्द से जल्द चोरी हुए जेवरातों को बरामद कर पीड़ित को सुपुर्द करने की मांग की गई है। बता दें पुलिस ने कोमल सिंह के घर से चोरी सोने के जेवरातों को चोर द्वारा नाले में फेंकना बताया है। वहीं पुलिस उस नाले में जेवरातों को तलाश भी कर चुकी है। लेकिन पुलिस को नाले में कुछ भी नहीं मिल सका था।