INDORE NEWS- शिवपुरी के हिमांशु शर्मा की इंदौर में मौत, रात में नई बाईक से घूमने गया था,बाईक भी मौके पर नहीं मिली

शिवपुरी। खबर इंदौर से आ रही है। जहां बीती रात्रि शिवपुरी के एक होनहार बेटे की इंदौर में मौत हो गई। इस मामले की सूचना जैसे ही शिवपुरी के लोगो को लगी शिवपुरी में शोक की लहर दौड गई। पुलिस ने युवक की लाश का पीएम कराया और लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार इंदौर के तीन इमली ब्रिज पर देर रात एक एक्सीडेंट में शिवपुरी के हिमांशु पुत्र योगेश शर्मा उम्र 28 साल की लाश मिल है। रात में युवक घायल अवस्था में पढा हुआ मिला था। जिसे उपचार के लिए एमवाय हॉस्पीटल भेजा गया था। जहां उसने दम तोड दिया था।
बताया जा रहा है कि हिमांशु के पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था। जिसके चलते पूरे परिवार की जिम्मेदारी हिमांशु के कंधे पर ही थी। हिमांशु इंदौर में रहकर किसी कंपनी में काम करता था और उसका पूरा परिवार होटल सोनचिरैया के पीछे नए मकान में रहता था।
बताया जा रहा है कि हिमाशु ने कुछ दिनों पहले इंदौर में ही बाईक खरीदी थी और रात्रि में वह 3 बजे अपने दोस्तों से घूमने की कहकर निकला परंतु वह बापस नहीं लौटा। हिमांशु की बाईक भी मौके पर नहीं मिली है। जिसके चलते पुलिस अब छानवीन कर रही है कि आखिर हुआ क्या है।