HIT & RUN: बाईक सबार दो सगे भाईयों को उडाकर BUS को भगाकर ले गया ड्रायवर- SHIVPURI NEWS

बदरवास। खबर बदरवास थाना क्षेत्र के गुना फोरलेन हाईवे से आ रही है जहां बदरवास के पास मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के आनुसार संदीप और मनीष परिहार निवासी कंकार दोनों सगे भाई किसी काम से बदरवास बाइक से जा रही थी इसी दौरान बदरवास के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया वहीं घटना की रिपोर्ट बदरवास थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद घायल भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *