बेर तोडने को लेकर विबाद: दो पक्षों में जमकर चली लाठी लुहांगी , 7 लोग घायल- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के गागोनी गांव से आ रही है जहां पेड़ से बेर झड़ाने के शक को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया। दोनों महिलाओं के बीच मुंहवाद से शुरू हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया। इस झगड़े में तीन महिलाओं सहित कुल सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने क्रॉस केस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के आनुसार गजेंद्र गौर ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली कुसुम गौड़ और उसकी देवरानी धनवंतरी गौड़ ने उनके खेत में लगे पेड़ से बेर झड़ाने के आरोप मेरी पत्नी कीर्ति गौड़ पर लगाए थे। इसी बात को लेकर विवाद की शुरुआत हो गई थी दोनों देवरानी और जिठानी ने मिलकर मेरी पत्नी कीर्ति गौड़ के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था।
कीर्ति को बचाने का प्रयास मेरे पिता बाबूलाल गौर ने किया। तभी धन्वंतरि गौड़ का पति भगवान लाल और बेटा रामहेत भी पहुंच गया। चारों मिलकर मेरे पिता और पत्नी को लाठी-डंडे और फरसे पीट रहे थे। जब मैने बचाने का प्रयास किया तो मुझे भी लाठियों से पीट दिया।
इस मामले में सीहोर थाना प्रभारी सुनील राजपूत का कहना है कि सोमवार को पेड़ से बेर झड़ाने के आरोप को लेकर दो चचेरे भाइयों के परिवार के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों की तीन महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ क्रॉस केस का मामला दर्ज किया है।
