75 साल के सीनियर सिटीजन का आरोप,गणेशीलाल जैन और उनके परिवार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दिखाया ठेंगा,जमींन पर जबरन ​अतिक्रमण कर रहे है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक 75 साल के सीनियर ने शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार गणेशीलाल जैन और उनके परिवार पर उसकी जमींन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग का आरोप है कि यह मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट में स्टे पर है। परंतु उसके बाद भी इस जमींन पर यह परिवार जवरन बाउड्री करा रहा है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते श्याम मोहन शिवहरे पुत्र परमानंद शिवहरे उम्र 75 साल निवासी कलारबाग अम्बेडकर पार्क के सामने शिवुरी जिला शिवपुरी 16.12.1981, 04. 06.1984 11.06.1985, 23.12.1986 को 04 बीघा 15 विस्वा कृषि भूमि ग्राम शिवपुरी टुकडा नम्बर 01 भूमि सर्वे नं. 440/1, 258/2, 252 मिन 257 254, 251, एवं 252 अमना, श्यामा पुत्रगण प्यारे खरगा एवं भगवानलाल पुत्रगण रूपा मूला पुत्र रूपा श्यामा पुत्र प्यारे द्वारा कुल चार विक्रय पत्रों द्वारा कय की गई थी।

जिसके संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय में मेरे द्वारा प्रकरण प्रस्तुत किये गये है। जिनमें माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एस.एल.पी. सिविल 10623/2013 लगायत 10626/2013 जिनमें माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा यथा स्थिति का आदेश दिया गया है। जो आज तक है। प्रकरण विचाराधीन रहते हुए अमना के पुत्र एवं पुत्री और मूलचंद के पुत्र एवं पुत्री एवं अन्य रश्मि जैन पत्नि राहुल जैन निवासी महल कॉलोनी सावरकर उद्यान के सामने शिवपुरी म.प्र. एवं भूमाफिया गणेशी लाल जैन पुत्र श्री किशोरी लाल जैन द्वारा विवादित संपत्ति पर अतिक्रमण किया जा रहा हैं एवं बाउण्ड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है।

यह मामला माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के विपरीत है। तथा श्रीमान जी ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की रक्षा करने वाले है। वर्तमान जो रजिस्ट्री रश्मि जैन के पास है वह फर्जी है क्योंकि भगवान लाल, मूलचंद, लख्मी पुत्र अमना, सोनम बाई पुत्रबधु श्यामा द्वारा पुनः रजिस्ट्री करना बताया है और दिनांक 24.05.2012 को उन्हें विकय पत्र पंजीकृत कराने का अधिकार प्राप्त नही था। जिसके विरूद्ध रजिस्ट्री केन्सिल का प्रकरण भी दर्ज हो रहा है। जिसके चलते पीडित युव​क ने पुलिस अधीक्षक से माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन कराने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *