बटाई के हिस्से को लेकर गांव के दबंगों ने दलित परिवार पर बोला हमला :महिलाओं तक को नहीं छोडा,बेरहमी से पीटा, बाईक भी तोड दी

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के समसपुर गांव से आ रही है। जहां जमींन पर बटाई से हिस्सा लेने को लेकर गांव के दंबगों ने एक दलित परिवार पर हमला बोल दिया। यह हमला इतना खतरनाक था कि गांव के दबंगों ने पूरे दलित परिवार की बेरही से मारपीट कर दी। यह आरोपीयों के हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने महिलाओं और औरतों तक को नहीं छोडा।
जानकारी के अनुसार परमाल पुत्र चरनू जाटव उम्र 28 साल निवासी समसपुर थाना पोहरी ने पुलिस थाना पोहरी में शिकायत करते हुए बताया है कि मेरे खेत के पडोस में वीरेन्द्र जैन का खेत है। जिसको बटिया पर आशाराम धाकड़ व रामहेत धाकड़ ने लिया है खेत में चने की फसल की थी खेत में पानी आशाराम धाकड़ ने मेरे पिता जी चरनू जाटव के बोर से लिया था पानी लेने पर फसल के दो हिस्से हमारे व एक हिस्सा आशाराम धाकड़ का तय हुआ था।
बीते रोज आशाराम धाकड व रामहेत धाकड़ मेरे घर पर आये मेरे पिता जी चरनू जाटव से वोले की फसल के दो हिस्से हम लेगे एक हिस्सा तुम लो मेरे पिता जी ने मना किया तो आशाराम धाकड व रामहेत धाकड ने उन्हें जाति सूचक गालियां देते हुए आशाराम धाकड व रामहेत धाकड ने उसके पिता लाठियो व कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी।
जब अपने पिता को बचाने उसका भाई पूरन व मानसिंह आए तो इन दोनों ने उसकी मारपीट कर डाली। इन्हे बचाने बहू कृष्णा बडा भाई विनोद भाभी सुनीता व भतीजी काजल आई तो गांव से धर्मेन्द्र धाकड़ व सूरज धाकड़ ने महिलाओं पर भी लाठियां से हमला बोल दिया। इस मामले की शिकायत पीडित दलित परिवार ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपीयों के खिलाफ हरिजन एक्ट की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
