कुआरें जेठ की बहू पर गंदी नजर: मुझे जिस्म सौंपेगी तो ही पति के साथ इस घर में रह पाएगी, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने ही जेठ पर गंदी नजर रखने और उससे जिस्म की मांग करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप कि उसकी शादी उसके मामा ने जबरन कराई थी। उसके बाद से ही उसकी मां यानी सास और उसका कुआरां जेठ उसे प्रताणित कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए जेल कॉलोनी कोलारस निवासी महिला ने बताया है कि उसकी शादी 8 माह पहले पचबाबडी नई सराय अशोकनगर में हुई थी। शादी के दौरान परिजनों ने उसे हैसियत के हिसाब से दहेज दिया। लेकिन शादी के बाद से ही उसकी सास रामप्यारी उसे दहेज के लिए प्रताणित करने लगी।
पीडिता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके जेठ धर्मेन्द्र कोरी की भी शादी नहीं हुई है। जिसके चलते उसपर उसके जेठ की भी गंदी नजर है वह उससे कहता है कि अगर घर में रहना है तो उसे जिस्म सौंपना होगा। जिसपर से पीडिता ने यह बात पति को बताई तो वह पति को भी घर से निकालना चाहता है। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से अपने जेठ से बचाने और पति के साथ रहने की गुहार लगाई है।