फिजीकल पुलिस की बडी सफलता: दो बडी चौरियों का खुलासा, चोर जो माल चोरी कर ले गया,वह भी चोरी हो गया

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज फिजीकल थाना पुलिस को चोरी के मामले में बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई दो बडी चोरीयों का खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने लगभग 5 लाख रूपए का माल भी बरामद किया है। इस मामले में सबसे अहम बात यह निकलकर सामने आई है कि चोरों द्धारा चोरी किया गया माल भी चोरों ने चोरी कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 23 जनवरी को रामेन्द्र सिह वैश निवासी नरेन्द्र नगर छत्री रोड शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि मेरे चाचा कोमल सिंह का मकान फक्कड कालोनी में है मेरे चाचा बाहर गये हुये थे घर पर कोई नहीं था कोई अज्ञात चोर दिन के समय कोमल सिंह के घर का ताला तोडकर घर मे अंदर घुसकर रखे सोने चांदी के जेबरात व नगदी 85000 रुपये चुराकर ले गया रिपोर्ट पर से धारा 454,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उसके बाद इस क्षेत्र में फिर एक चोरी हो गई। जहां बीते 4 फरवरी को विकास निवासी सिद्देश्वर कॉलोनी अपने परिवार के साथ सीहोर कुवेरेश्वर धाम गया था। रात्रि में जब लौटकर आया तो घर के ताले टूटे हुए मिले। जब घर को चैक किया तो पता चला कि अलमारी में रखे सोने चादी के जेबरात नगदी एक से दो लाख रुपये नही मिले कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया रिपोर्ट पर से धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
लगातार एक के बाद एक हो रही बडी चोरियों को लेकर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने फिजीकल थाना प्रभारी रजनी चौहान को टास्क दिया कि इन चौरियों का तत्काल खुलासा किया जाए। इसके साथ ही इन चोरों को पकडने पर 5 5 हजार रूपए की घोषणा भी पुलिस अधीक्षक ने की। जिसके चलते फिजीकल थाना प्रभारी रजनी सिह चौहान थाना प्रभारी फिजीकल द्वारा टीम बनाकर लगातार अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पूरे क्षेत्र के सी.सी.टी. वी कैमरो को चैक किया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देना दिखाई दिया।
जब पुलिस ने इस युवक की जानकारी जुटाई तो युवक का नाम अंकित पुत्र फुंसी ओझा निवासी कटरा मोहल्ला देहात के रूप में हुई। इस युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उक्त युवक पर पहले से नकबजनी और कोलारस थाना क्षेत्र में कई अपराध पंजीबद्द है। जिसके चलते पुलिस ने युवक की जानकारी ली। तभी सामने आया कि आरोपी अंकित ओझा तो दो साल से भोपाल में रहता है। परंतु जानकारी यह भी मिली कि वह अपनी मां से मिलने शिवपुरी आता रहता है।
जिसपर से पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी को करवला के पास से पकडकर पूछताछ की तो आरोपी ने दोनों चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसके बाद आरोपी ने बताया कि उसने फक्कड कॉलोनी से जो माल चोरी किया था। वह सामान को लेकर बडौदी क्षेत्र में गया और वह उसने एक वॉश सेंटर की नाली में चोरी का सामान फैंक दिया था। परंतु जब वह बापस सामान तलाशने गया तो सामान यहां से भी चोरी हो गया।
यानी कि चोर की भी चोरी हो गई। परंतु दूसरी चोरी जो सिद्देश्वर कॉलोनी से हुई थी उस माल को आरोपी ने न तो बेचा उसे सुरक्षित रख रखा था। जिसके चलते पुलिस ने चोर की निशानदेही पर पूरे माल को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस चोर के कब्जे से लगभग 5 लाख का सामान और एक मोबाईल जप्त किया है।
स्मैक का आदि है चोर
बताया जा रहा है कि चोरी अंकित स्मैक का आदि है। जिसके चलते वह स्मैक के नशे के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और उसने यह घटना भी महज स्मैक पीने के लिए की थी। परंतु उसे क्या पता कि उसकी यह आदत उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देगी।
इस चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, देवेन्द्र शर्मा, अजय सिह तोमर,जगरूप सिंह चौहान,राजवीर सिंह, सत्यवीर सिंह,केशव तिवारी,विजय मीणा,प्रेम सिह, ब्रजदास, शकील खाँन, चालक सुशील जाट, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।