सेंन जॉन स्कूल करैरा के कराते खिलाडियों ने की कराते कलर बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण

शिवपुरी। जिले के करैरा के के सेंन जॉन्स स्कूल करेरा के कराते खिलाड़ियों ने कराते के कलर बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देती है बताया कि 25 फरवरी 2024 को सेंन जॉन्स स्कूल करेरा में MPSKA-KIO एवं SCKFI-KIO कराते की बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में लगभग 30 से 35 कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं कराते की परिक्षा उत्तीर्ण की।
कराते बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा संपन्न कराने वाले ऑफिशल कुलदीप डांडे, समीर प्रजापति, चंद्रदीप सिंह डांडे, मयंक रायक्वार, समीर यादव, निवेदिता सेजवार, रिधिमा डांडे, एवं चीफ इंसेक्टर सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, कराते कलर बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कराते खिलाड़ी, येलो बेल्ट – काव्यांश शर्मा, दर्शय शर्मा, राखी गुप्ता, रिशु प्रजापति, तेजस्व तिवारी, प्रियांशी कुशवाहा, दिव्यांश गुप्ता, शिव्यांश गुप्ता, धनंजय शर्मा, राखी गुप्ता, दिव्यांशु प्रभाकर, अनन्या तिवारी, कपिल पाल, ऋषि झा, जेयू मिश्रा,
ऑरेंज बेल्ट-राखी गुप्ता, दिव्यांशी यादव, अनुष्का रावत, हेमंत कुशवाह, अंशु तोमर, शोर्ययांशू दुबे,गोरवी मिश्रा,ग्रीन बेल्ट -दिव्यांशी यादव,प्रविना कुशवाहा, ब्लैक बेल्ट-समीर प्रजापति, सेंट जॉन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती माया तुली मैडम ने समस्त कराते खिलाड़ियों को कराते बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।