CM हेल्पलाईन कटवाने SI ने भाजयुमों के मण्डल उपाध्यक्ष से की अभ्रदता,ऑडियो वायरल, DIG से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज मायापुर थाना क्षेत्र में सीएम हेल्पलाईन की शिकायत कटाने को लेकर पुलिस टीम पर हमले के बाद अब एक और मामला सुर्खियां बटौर रहा है। आज एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें दाबा किया जा रहा है कि खनियांधाना थाने में पदस्थ एसआई ने भाजयुमों के मंडल उपाध्यक्ष रोहित कोली से शराब के नशे में अभ्रदता की है। इस मामले की शिकायत डीआईजी के पास भी जा पहुंची है। जिसके चलते डीआईजी ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए है।
यहां बता दें कि मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन को कटवाने को लेकर मायापुर थाना पुलिस पर जानलेवा हमला हो चुका है। इसके बाद अब खनियाधाना थाना में पदस्थ एसआई और मंडल उपाध्यक्ष के बीच हुई गहमागहमी भरी वार्तालाप का ऑडियो वायरल हुआ है।
खनियाधाना भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रोहित कोली ने बताया कि कुछ दिनों पहले पोंठयाई गांव में उसके समाज के तीन लोगों के साथ मारपीट कर दी गई थी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला भी दर्ज हुआ था। लेकिन खनियाधाना थाना में पदस्थ एसआई मनोज सरेयाम ने क्रॉस केस दर्ज कर दिया था। इस क्रॉस केस में उसके चाचा का नाम भी जोड़ दिया गया था। जबकि वह उक्त मामले में थे ही नहीं। इसी मामले की शिकायत उसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी। एसआई मनोज उसी शिकायत को वापस लेने के लिए मुझ पर दवाब बना रहा था।
खनियाधाना भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रोहित कोली का आरोप है कि चार से पांच दिन पहले रात के समय एसआई मनोज सरेयाम का फोन आया था। वह शराब के नशे में थे और उसके द्वारा रात में थाने आने का दवाब बनाया गया था। इसकी शिकायत डीआईजी ग्वालियर से की थी। इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि इस मामले में एक जांच का आदेश जारी हुआ है। शिकायतकर्ता को अपने बयान देने के लिए बुलाया गया है।
वहीं इन आरोपों को एसआई मनोज सरेयाम ने बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर दर्ज की गई सीएम हेल्पलाइन को लेकर रोहित कोली से कोई वार्तालाप ही नहीं हुई है। न ही रोहित कोली को सीएम हेल्पलाइन कटवाने का दबाव बनाया गया है। एक रात जब वह थाने पर अपना कार्य कर रहे थे। उस दिन उनके मोबाइल पर मिस्ड कॉल पड़ा था। उक्त नंबर पर फोन लगाने के बाद रोहित कोली से बात हुई थी। जिसमें रोहित कोली द्वारा अभद्रता की गई थी।
