पिता और छोटे बेटे में हो रहा था विबाद: बडा बेटा समझाने पहुंचा, पिता ने बडे बेटे में ही मार दिया सब्बल

कोलारस। खबर जिले के कोलारस कस्बे में एक पिता ने अपने बड़े बेटे के सिर सब्बल मार दिया। इससे युवक घायल हो गया, घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलारस पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के आनुसार युवक के पिता और छोटे भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी विवाद को सुलटवाने पिता ने अपने बड़े बेटे को बुलाया और उसी पर हमला बोल दिया। घायल रवि कुशवाह ने बताया कि उसके पिता श्रीकृष्ण कुशवाह कुमरोड पर दुकान करते हैं।
मंगलवार की रात मेरे पिता का छोटे भाई छोटू कुशवाह के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मेरे पिता ने मुझे फोन कर दुकान पर बुला लिया था। जहां दोनों के बीच बहस चल रही थी, जब मैंने अपने पिता और भाई को झगड़ा न करने की बात कहते हुए बीचबचाव किया तो पिता ने दुकान में रखी लोहे की सब्बल को मेरे सिर में मार दी। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसकी शिकायत कोलारस थाने में भी दर्ज कराई है।