खेत मे लड़ रहा था नाग और नागिन का जोड़ा, सलमान पठान ने दोनों को पकड़कर जंगल में छोड़ा

शिवपुरी। जिले के नरवर के ग्राम पंचायत काटेंगेरा में किसान के खेत में अचानक निकल खतरनाक नाग नागिन का जोड़ा सर्पमित्र पठान ने दोनों को सुरक्षित पकड़ कर जंगल मे छोड़ा।

जानकारी के अनुसार खेमाराम बघेल के खेत में किसी करते समय खेमाराम को अचानक नाग नागिन का जोड़ा दिखाई दिया तो वह घबराकर खेत से बाहर भेज और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।तुरंत इसकी सूचना नरवर के रहने वाले सर्पमित्र सलमान पठान को दी गई पठान तुरंत गांव पहुंचे और मढैया में राखी बोरियों के नीचे से पहले तो नागिन को निकाल उसके बाद नाग को निकाल कर बाहर सड़क पर ले जाकर गांव के लोगों को नाग नागिन के अंधविश्वास के बारे में और जहर के बारे में गांव के लोगों को जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया कभी भी किसी सांप के कांटे पर झाड़ फूंक के चक्कर में ना रहे और अंधविश्वास से दूर होकर तुरंत अस्पताल का सहारा ले पठान अपनी जान पर खेल कर गांव गांव जाकर जहरीले सांप एवं खतरनाक मगरमच्छ जंगली जानवरों को सुरक्षित पड़कर उन्हें फॉरेस्ट में छोड़ते हैं।

पठान ने दोनों ही नाग नागिन को पड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया और गांव के लोगों से अक्सर यही अपील करते हैं कि किसी भी बेजुबान जानवर को ना मारने की अपील की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *