सहाब! मेरा देवर कलेक्ट्रेट में बाबू है,उसने मारपीट कर मुझे घर से भगा दिया, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज नरेन्द्र नगर छत्री रोड से शिकायत करने पहुंची महिला ने अपने पति,देवर और अन्य ससुरालजनों पर मारपीट कर घर से निकालने के आरोप लगाए है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए महिला प्रीती वघेल पत्नी राजेन्द्र बघेल निवासी नरेन्द्र नगर शिवपुरी ने बताया कि उसका संयुक्त परिवार शिवपुरी में नरेन्द्र नगर छत्री रोड शिवपुरी में रहता है। मेरे परिवार में मेरे पति राजेन्द्र वघेल एवं देवर वीरेन्द्र सिंह वघेल सास वेवा जमुना देवी एवं देवरानी अनुष्का वघेल संयुक्त रुप से निवास करते है। मेरे पति का पत्थर का फड है और मेरे देवर कलेक्ट्रेट में वावू है और मेरे परिवार मैं उनकी चलती है देवर ने मुझे धमकी दी कि मैं कलेक्ट्रेट शिवपुरी में वावू हूं। और मेरा कोई कुछ नही विगाड सकता है।

इसी के चलते देवर ने मुझे मारपीट कर घर से भगा दिया। जिसके बाद ससुराल वाले मुझे घर में रख नहीं रहे है। मुझे मेरे दो नावालिग वच्चो के साथ भगाया है मेरे पति के नाम से जो भी सम्पत्ति है उसको हडपना चाहते है और मेरे पति को मेरे खिलाफ भडकाते है और मुझे घर में रहने नहीं दे रहे है। और मेरे देवर अपनी शासकीय नौकरी कलेक्ट्रेट शिवपुरी में वावू होने के कारण पूरे परिवार को दवाकर रखते है और प्रताडित करते है। महिला ने ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *