सरपंच पति और देवर ने आदिवासीयों से जनमन योजना में कुटीर के नाम पर बसूले 10-10 हजार,अब मांग रहे है 15 हजार, शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास जनपद पंचायत के बरौदिया गांव से आ रही है। जहां पीएम जनमन योजना शुरू होने से पहले ही यहां भ्रष्टाचार में डुबे सरपंच आदिवासीयों की योजना को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढा रहे है। ऐसा ही मामला आज उस समय सामने आया जब कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत बरौदिया के ग्रामीणों ने सरपंच पति और देवर पर गंभीर आरोप लगाए।

ग्रामीणों ने बताया कि हमारी पंचायत की सरपंच वर्षा यादव के पति रामकुमार यादव और उनके देवर खैरा यादव द्वारा 10-10 हजार रुपए बसूले गए हैं। अब दूसरी किस्त के लिए भी सरपंच पति और देवर द्वारा 15-15000 की मांग की जा रही है। नहीं देने पर गाली गलौज जान से मारने की धमकी और मारपीट की जाती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को दर्ज कराते हुए लिए गए रुपए वापस दिलाए जाने और सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *