खालसा होटल के पास फोरलेन पर मिली 50 साल के अधेड की लाश,कोई पहचानता हो तो पुलिस से करें संपर्क…

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास फोरलेन से आ रही है। जहां आज एक 50 साल के लगभग अधेड का शव मिला है। खबर लिखे जाने तक युवक की लाश की शिनाक्त नहीं हो सकी है। इस शव के फोटो को पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में भिजवाकर युवक की शिनाक्त का प्रयास शुरू कर दिया है। फिलहाल लाश को मॉर्चुरी में रखबा दिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह खालसा होटल के पास हाईवे किनारे एक शव पड़े होने की सूचना राहगीरों की ओर से कोलारस थाना पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले थे। जिससे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
मृतक की 50 से 55 साल के बीच की बताई गई है। शव के पास पुलिस को ट्रक की सीट पर बिछाए जाने वाली कार्पेट और एक चादर मिला है। मृतक के शरीर पर कोई गंभीर चोटी के निशान भी नहीं हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सके है। पुलिस ने जिले के सभी थानों में मृतक के फोटो भेज मृतक के शिनाख्त शुरू कर दिए हैं।