चोरी करने घर में घुसा चोर: पब्लिक ने पकडकर की खातिरदारी, फिर पुलिस को सौंप दिया

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के जौराई गांव से आ रही है। जहां गांव में एक घर में चोरी करने घुसे चोर को ग्रामीणों की सतर्कता से दबौच लिया। उसके बाद इस चोर की ग्रामीणों ने जमकर खातेदारी की। उसके बाद युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। युवक से जब उसका नाम पूछा तो युवक पुलिस सहित ग्रामीणों को गुमराह करता रहा।

जानकारी के अनुसार जौराई गांव में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। उसके बाद रात्रि जैसे ही हुई यह युवक एक घर में चोरी के उद्देश्य से जा घुसा। जहां ग्रामीणों की सतकर्ता से इस चोर को पकडकर उसकी जमकर खातिरदारी की। ग्रामीण उससे जब नाम और पता पूछ रहे थे तो वह हर बार अलग नाम और अलग पता बताने लगा। जिसके चलते ग्रामीणों ने युवक को पकडकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *