शादी में विबाद: सिंह निवास सरपंच पति प्रभात रावत ने घर जाकर युवक को मारी गोली,हत्या के प्रयास की FIR

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां रात्रि में शादी समारोह में हुए विबाद के चलते सिंहनिवास सरपंच के पति और उसके दो अन्य साथियों पर एक युवक को गोली मारने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने पीडित युवक की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार संजय रावत पुत्र मुकेश रावत उम्र 37 साल निवासी गहलौनी हाल निवासी चंद्रा कॉलोनी नवाव सहाब रोड ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उसके भाई कपिल की शादी थी। इस शादी में उसका विबाद प्रभात रावत निवासी सिंह निवास से हो गया था। इस विबाद के बाद आरोपी प्रभात रावत अपने साथी प्रकट रावत और प्रमोद रावत के साथ काले रंग की स्कारर्पियों कार से उसके घर आ गए।
जहां आरोपीयों ने युवक के घर के बाहर गाली गलौच शुरू कर दी। जिसके चलते युवक ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी गाली देते रहें जिसके चलते युवक के चचेरे भाई राधे, दीपक रावत व अनिल ओझा मौके पर आ गए और आरोपीयो को गाली देने से रोका तो आरोपी प्रभात रावत ने अपनी लेव से पिस्टल निकाली और संजय के उपर फायर झौंक दिया। गनीमत रही कि युवक झुक गया और यह गोली सीधे दीवाल में जा लगी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इनका कहना है
इस मामले में तीन आरोपीयों ने युवक को गोली मारी है,यह गोली किसी में लगी नहीं है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार है।
विनय यादव,नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली शिवपुरी।