बदमाशों ने किया किसान का अपहरण:बंधक बनाकर परिजनों को लगवाया फोन,खेत में बंधा मिला

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के जरियाखेडा गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक किसान का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में युवक ने अपने परिजनों को फिरौती के लिए फोन भी लगाया है। उसके बाद सक्रिय हुए और वह पुलिस को लेकर पहुंचे तो युवक खेत में घायल अवस्था में मिला है। इस दौरान किसान के हाथ पैर भी बंधे हुए मिले है।
जानकारी के अनुसार कन्हैया पुत्र मंगलिया धाकड उम्र 40 साल निवासी जरियाखेडा बीते शाम अपने घर से खेतों की और शौच करने की कहकर निकला था। युवक का कहना है कि तभी उसे कुछ बदमाशों ने पकड लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे बांधकर डाल लिया।
युवक ने बताया है कि तभी बदमाशों ने उससे घर बालोे को फोन लगाकर फिरौती की बात कही। उसके बाद परिजन सक्रिय हुए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजनों की सक्रियता के चलते उक्त बदमाश युवक को खेत में हाथ पैर बंधा छोडकर भाग गए। पुलिस ने युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक एक सरसों के खेत मेंं पडा हुआ मिला था। साथ ही उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। इसका मोबाईल पास में टूटा हुआ मिला है। इस मामले में जब युवक को होश आया और पुलिस ने जानकारी लेने का प्रयास किया तो युवक ने पुलिस में शिकायत करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मान रही है।
