पुलिस लाईन में बार बार फूट रही है सिंध की लाईन,घरों के आगे बना दलदल, दीवाली पर घरों में कैद बच्चे

शिवपुरी। शहर की प्यास बुझाने सिंध से शिवपुरी आई सिंध जलावर्धन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढी हुई है। शहर में यह परियोजना गर्मी हो या बारिश या फिर सर्दी यह परियोजना का यह पता नहीं होता कि यह कितनी देर में फूट जाएगी। जैसे ही यह लाईन फूटती है शहर में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। ऐसा ही मामला आज उस समय देखने को मिला जब शहर के पुलिस कंट्रोल रूम के पास पुलिस लाईन कॉलोनी में पुलिस के शासकीय क्वार्टरों के आगे यह लाईन फिर फूट गई। यह लाईन यहां बार बार फूट जाती है। जिसे थेगरा लगाकर हमेशा जोडा जाता है।

यहां के निवासीयों ने बताया है कि वह यह लाईन जुड जाने के बाद इस दलदल से निजात पाने ने लिए अपने खर्चे पर यहां मुरम डला लेते है। परंतु यह लाईन फिर कुछ दिनों में फूट जाती है और य​ह मुरम फिर वह जाती है। अब दीपावली को देखते हुए स्थानीय लोगों ने चंदाकर यहां मुरम डलाई और अब यह फिर से फूट गई अब दीपावली के त्यौहार से पहले घरों के आगे दलदल के स्थानीय लोग परेशान है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *