बैराड के आरक्षक अतुल नामदेव भोपाल में होंगे सम्मानित,चोरी किए गए 44 पैकेट कोल के मामले में प्रलोभन को ठुकरा दिया था

बैराड़। बीते दिनों बैराड़ के निवासी और खंडवा जिले में पदस्थ आरक्षक ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने की मिशाल दी है आरक्षक ने संदेह के आधार पर बाहन चैकिंग कर कोल केमिस्ट विभाग के यहां से चोरी किए गए 44 पैकेट कोल सैंपलिंग की गाड़ी में मिले। इसके बाद आरक्षक पर काफी दबाब बनाया गया और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की लेकिन अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पर डटे आरक्षक ने कोई लोभ प्रलोभन नही स्वीकारा।

गौरतलब है कि बीते 15 जनवरी को रात 2 बजे के लगभग वाहन के अंदर 44 पैकेट कोल सैंपलिंग के बाहर ले जाकर अच्छे सैंपल से बदलने की तैयारी की जा रही थी। संदेह के आधार पर सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक मनीष पाठक और आरक्षक अतुल नामदेव द्वारा बाहन चेकिंग की गई और इस दौरान कोल सैंपलिंग विभाग के 44 पैकेट बरामद किए गए। बाद इसके मामले को रफा-दफा करने के लिए बहुत प्रयास किया गया लेकिन सुरुक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक मनीष पाठक व आरक्षक अतुल नामदेव द्वारा ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाते हुए किसी भी प्रलोभन व दबाव में नहीं आए।

जिसके चलते 44 कोल सेम्पल जप्त शासन को करोड़ो रुपए की हानि होने से बचाया गया और सालों से चले आ रहे इस घोटाले का खुलासा किया
गया। इसके बाद एमडी मनजीत सिंह के द्वारा मुख्यालय जबलपुर से जांच भेजी गई ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के द्वारा भी इस मामले पर संज्ञान लिया गया। मंत्रालय भोपाल से रिटायर्ड अधिकारी के मार्गदर्शन में नवीन जांच टीम का गठन किया।

सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारीयों से चर्चा कर सनि मनीष पाठक व बैराड़ के रहने बाले आरक्षक अतुल नामदेव को पुरुस्कार से सम्मानित करने हेतु कहा गया है। बहीं मामले में आईपीएस विजय भागवानी ने कहा कि हमारे 2 जवानों द्वारा अच्छा काम किया गया है उनके हौंसले और अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *