पूरा गांव देखता रहा,जूलूस निकाला,मुंह में मानव मल भरा, मीडिया की सक्रियता और 7 लोग सलाखों के पीछे

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते दिनों एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ जादू टोना और चड्डी चोर का शक के चलते हैवानियत करते हुए पति के मुंह में मल खिलाने के मामले में पुलिस ने आज आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पहले पुलिस ने आवेदन लेकर चलता कर दिया था। परंतु उसके बाद यह मामला मीडिया में तूल पकडा और उसके बाद पुलिस बेकपुट पर आई।
पुलिस ने इस मामले में आज प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास ग्राम सिलानगर के देवका कुशवाह, रामकुमारी कुशवाह, ऊषा कुशवाह, प्रेम कुशवाह, खरे कुशवाह, सर्रा कुशवाह, पप्पू कुशवाह के द्वारा दिनांक 15 फरवरी को को सुबह 08 बसे से 10 बजे के बीच कपड़ों को लेकर झगड़ा किया और मारपीट कर गंदी गंदी गालियां दी एवं आरोपियों द्वारा फरियादिया व उसके पति के मुंह मे भिस्टा लगा दिया था ।
उक्त रिपोर्ट पर से थाना अमोला पर आरोपीया के खिलाफ धारा 294, 323, 328, 270, 506, 34 भादवि का कामय कर विवेचना मे लिया गया । फरियादिया 15 फरवरी को थाने पर रिपोर्ट करने गयी थी जिसपर से आरोपीगणों द्वारा फरियादिया को जान से मारने की धमकी दी गयी थी अगर तूने थाने पर भिस्टा लगाने बाली बात बोली तो तुझे जान से खत्म कर देंगे, जिस डर से फरियादिया ने थाने पर कोई भिस्टा लगाने बाली बात नहीं बतायी और झगड़ा होने की रिपोर्ट लिखाकर दोनों पक्षों को आपस मे राजीनामा करके चले गये थे ।
फरियादिया द्वारा दिनांक 16 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक महोदय को लिखित आवेदन दिया । जिस पर से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ एस.डी.ओ.पी. करैरा व थाना प्रभारी अमोला को बारीकी से जांच करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी अमोला द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर फरियादिया के कथन लिये गये जिसमे उसने बताया कि चड्डी (कपडे) उठाने को लेकर मेरा व मेरे पति का साथ उक्त आरोपीगणो के साथ झगड़ा हुआ था एवं आरोपियों द्वारा हमारे साथ मारपीट कर मेरे व मेरे पति के मुह मे भिस्टा लगा दिया था ।
पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर भेजा जेल
आज शाम पुलिस ने बुजुर्ग दंपती की शिकायत पर देबका कुशवाह, रामकुमारी कुशवाह, ऊषा कुशवाह, प्रेम कुशवाह, खरे कुशवाह, सर्रा कुशवाह, पप्पू कुशवाह के खिलाफ धारा- 294, 323, 328, 270, 506, 34 में केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर करैरा कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पूरे गांव के सामने खिलाया मानव मल,ग्रामीण तमाशा देखते रहे
पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि कपड़े फटे हाल में चप्पलों से पीटते हुए गांव में जुलूस निकालने के बाद इनका मन नहीं भरा। हम दोनों पति-पत्नी को मैला खिलाया। हम रहम की गुहार लगाते रहे, लेकिन कुशवाह परिवार के लोगों ने हमारी एक नहीं सुनी। मैला खिलाते हुए भी मारपीट की। पूरे गांव ने इस घटनाक्रम को देखा, लेकिन किसी ने कुशवाह परिवार को रोकने का प्रयास नहीं किया। सभी तमाशा देखते रहे।
टैक्सी में डालकर ले गए थाने
पीड़ित ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने की बात पर हम दोनों को छोड़ा। 15 फरवरी की शाम हम दोनों पति-पत्नी हाथ मुंह धोकर घर पर बैठे हुए थे। तभी फिर से सभी लोग घर आ गए। पुलिस केस में फंसने के डर से हमारे खिलाफ ही मामला दर्ज कराने टैक्सी में डालकर दोनों पति-पत्नी को अमोला थाने लेकर पहुंचे। यहां हमने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जान बचाकर गांव से भागना पड़ा
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी की शाम तक थाने में सुनवाई नहीं हुई थी। इसके बाद पत्नी के साथ अपनी लूना पर जरूरी सामान रखकर गांव से भागा। शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचा और अपनी फरियाद सुनाई। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
तीन दिन से भूखे है पीडित दंपत्ति
शनिवार को पुलिस के सिलानगर गांव पंहुचने के बाद दंपती भी अपनी लूना पर गृहस्थी का सामान लेकर वापस घर लौटे। बुजुर्ग का कहना है कि उसे व उसकी पत्नी की चप्पलों से पीटने के बाद उनके मन में भय व्याप्त हो गया था। मुंह में मैला भरने के कारण शनिवार को तीसरे दिन भी खाना नहीं खाया जा रहा है, जब भी खाने के लिए कोई चीज हाथ में लेते हैं तो मैला खिलाने वाला मंजर याद आ जाता है।

गांव पहुंची पुलिस ने भरा मानव मल का सैम्पल
अंडरवियर चोरी और जादू टोना के चलते मैला खिलाने की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को करैरा एसडीओपी, अमोला थाना प्रभारी और करैरा थाना प्रभारी ने मय दल के सिलानगर गांव पंहुचकर मामले की छानबीन की। पुलिस ने मैला का सैंपल भी लिया, जिसे लैब में भेजा जाएगा। अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को रांउडअप किया है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
