शिवपुरी से 17 साल की किशोरी को भगाकर ले गया पोरसा का युवक,अपहरण का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 17 साल की युवती को अम्बाह पोरसा का युवक भगाकर ले गया। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड थाना क्षेत्र के गोबरा गांव में एक 17 साल की युवती अपने परिजनों के साथ सो रही थी। रात्रि में छोटे भाई ने उठकर देखा तो उसकी बहन गायब दिखी। तत्काल इस मामले की सूचना अपने परिजनो को दी। परिजनों ने युवती को हर संभव जगह तलाश किया। परंतु युवती का कही पता नहीं चला।
युवती के परिजनों का आरोप है कि उक्त युवती की बात श्रीमति उर्फ सिरमिती मोगिया (आदिवासी) निवासी ग्राम बडी कौथर थाना पोरसा के बेटे राजेन्द्र मोगिया से होती थी। जिसके चलते उक्त युवक इस युवती को अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
