SHIVPURI NEWS- नागाहोरी डेम ने 5 वें दिन उलगी 40 साल के अमरसिंह की लाश

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के नागाहोरी डेम से आ रही है। जहां डेम के कैचमेंट एरिया में ट्यूब के जरिए मछली पकडने गए युवक की लाश आज 5 वें दिन अपने आप बाहर आ गई है। इस युवक को खोजने के लिए गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश की थी। परंतु टीम खाली हाथ बापस लौट आई थी। उसके बाद परिजन अपने स्तर पर उसे खोजते रहे। परंतु आज सुबह अचानक युवक की लाश तालाब के किनारे उतराती हुई मिली है।
जानकारी के अनुसार बामौरकला थाना क्षेत्र के दिदावली गांव का 40 साल का युवक अमरसिंह आदिवासी अपने घर के गांव में ही निर्माणाधीन डेम के कैचमेंट एरिया में भरे पानी में मछली पकडने के लिए ट्यूब के सहारे गया हुआ था। परंतु तभी उसका संतुलन खो गया और युवक पानी मेें डूब गया। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर और एसडीईआरएफ की टीम को तालाब में उतारा। परंतु प्रशासन के हाथ खाली रहे। आज यह लाश अपने आप उपर आ गई।
