20 साल की भतीजी का अश्लील VIDEO बनाकर चाचा के नंबर पर भेज दिया,दो के खिलाफ FIR

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 20 साल की युवती का वीडियों बनाकर आरोपीयों ने उसे उसके चाचा के नंबर पर भेज दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता के चाचा ने पुलिस थाना भौंती में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 20 साल की युवती के चाचा ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उसके नंबर पर एक अश्लील वीडियों किसी ने भेज दिया था। जब इस वीडियों को देखा तो उसमें एक युवती दिखाई दी। जो उसकी भतीजी थी। जिसके चलते जब चाचा ने अपनी भतीजी से इस वीडियों के संबंध में पूछा तो युवती ने बताया कि उक्त वीडियों उसका नहीं है उसे एडिट किया गया है।
जिसके चलते जब परिजनों ने इस मामले की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उक्त वीडियों को आरोपी सिकंदर लोधी निवासी भयावन और अवधेश लोधी निवासी तिधारी ने एडिट करके अपलोड किया है। इस मामले में पुलिस ने चाचा की शिकायत पर दोनों संदेहीयों के खिलाफ 67 ए आईटीएक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
