16 तारीक को घोडी चढना था दूल्हा,अब पहली मंगेतर के RAPE के मामले में जाएगा जेल,कार्ड भी बट गए,पढ़िए पूरा क्या है मामला…

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक दूल्हा 16 फरवरी को घोडी चढने की तैयारी कर रहा था। परंतु उसे पहले की गलती भारी पढ गई और वह घोडी तो नहीं चढ सका उसे अब जेल की यात्रा जरूर करनी पडेगी।
क्या है मामला
दरअसल पिछोर थाना क्षेत्र के खुरई गांव के युवक बिपुल लोधी की सगाई खिरबाया गांव की एक युवती के साथ तय हो गई थी। जिसके चलते दोनों की फोन पर बात होने लगी और दोनों के मिलने का प्लान बना लिया। उसके बाद दोनों पिछोर में मिले और शादी में पहले ही दोनों ने सुहागरात बना ली। उसके बाद आरोपी युवती को झांसा देता रहा कि वह उससे शादी करेगा। परंतु लास्ट में जाकर आरोपी ने युवती से शादी से इंकार कर दिया।
युवती समझती रही युवक नाराज है
बताया जा रहा है आरोपी युवक ने युवती के साथ संबंध बना लिए थे। उसके बाद दोनों के किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो आरोपी युवक ने युवती के फोन उठाना बंद कर दिए जिसके चलते युवती समझती रही कि उसका होने वाला पति शायद उससे नाराज है।
शादी का कार्ड देखकर खोला खून,पहुंची सीधे थाने
बताया जा रहा है कि युवती को यह पता नहीं था कि उसके होने वाले पति ने उसके साथ संबंध बनाने के बाद अब उससे शादी नहीं करना चाहता। जिसके चलते आरोपी ने किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली। और उसकी शादी 16 फरवरी को होना थी। यह कार्ड पहले वाली युवती के पास पहुंच गया। जिसके चलते युवती का खून खोल गया और वह सीधे थाने जा पहुंची।
शादी के कार्ड भी बट गए
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की शादी में महज 4 दिन बाकी है। जिसके चलते परिवार के लोगों ने शादी के कार्ड तक बटवा दिए। अब शादी का तो पता नहीं है परंतु अब शादी से पहले युवक जेल जरूर जाएगा। अब देखना यह है कि इस मामले में क्या होता है।