हाई-वोल्टेज ड्रामा : कोरकटिंग को लेकर महिला पार्षद और सीएमओ के विवाद में CMO केशव सगर को हटाया, AE सचिन चौहान को सौंपा प्रभार

शिवपुरी। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 27 में डाली गई सीसी सड़क की कोरकटिंग को लेकर वार्ड पार्षद सुमन राजू बाथम और सीएमओ केशव सगर के बीच शुक्रवार की शाम शुरू हुआ विवाद रात 12 बजे तक चलता रहा। इस विवाद में महिला पार्षद सुमन राजू बाथम ने सीएमओ केशव सगर पर धक्कामुक्की करने के आरोप लगाए हैं वहीं सीएमओ ने ऐसी कोई भी घटना उनके द्वारा कारित करने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद मामला फिजिकल थाने पहुचा जहां पार्षद सीएमओ पर एफआईआर की मांग को लेकर अड़ी रहीं उनकी इस मांग में नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने सहयोग किया वहीं कुछ पार्षद सीएमओ के समर्थन में खड़े दिखे।
इस हाईवोल्टेज ड्रामा में रात 12 बजे तक फिजिकल थाने पर सीएमओ पर एफआईआर को लेकर गहमागहमी का माहौल बना रहा। देर रात नपा सीएमओ को हटाकर नपा के इंजीनियर को चार्ज सौंपा गया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
यह है मामला जिस पर हुआ विवाद
बता दें कि शुक्रवार को नपा सीएमओ केशव सगर इंजीनियरों के साथ शहर में बनी 13 नई सड़कों की कोर कटिंग के लिए निकले थे। शहर में बनी सड़कों की कोर कटिंग करने के बाद सीएमओ और इंजीनियर 27 नंबर वार्ड में पहुंचे हुए थे। जहां पार्षद ने कोर कटिंग के नियम अनुसार सड़क के 28 दिन पूरे न होने का हवाला दिया था। वहीं सीएमओ ने बताया कि सड़क को 28 दिन पूरे हो चुके हैं। इसी बात को लेकर पहले सीएमओ और पार्षद पति के बीच बहस शुरू हुई और मामला आरोप प्रत्यारोप तक पहुंच गया। सड़क की कोर कटिंग न होने को लेकर महिला पार्षद सुमन बाथम ने सीएमओ पर धक्का मुक्की के आरोप लगाए। वहीं सीएमओ ने आरोप को निराधार बताते हुए अपने पास सभी वीडियो उपलब्ध होने की बात कही। इसके बाद नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने फिजीकल थाने पहुंच मामला दर्ज कराने की बात के साथ सीएमओ पर मनमानी के आरोप लगाए। इसके बाद देर रात तक चलते रहे इस हाईवोल्टेज ड्रामा में नपा सीएमओ केशव सगर को हटाकर नपा के एई सचिन चौहान को चार्ज सौंपा गया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
इनका कहना है
शिवपुरी नगरपालिका के वार्ड पार्षद और सीएमओ के बीच विवाद हुआ था। निर्माणाधीन सड़क की कोरकटिंग को लेकर यह विवाद हुआ था। नपाध्यक्ष सहित पार्षद और नप के कर्मचारियों की शिकायत पर से फिलहाल सीएमओ केशव सिंह सगर को हटाकर इंजीनियरिंग सचिन चौहान को चार्ज सौंपा और मामले की जांच के बाद जो वैधानिक कार्रवाई होगी की जावेगी।
अनूप श्रीवास्तव, एसडीएम शिवपुरी