नगर पालिका सीएमओ और महिला पार्षद के बीच विवाद: थाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

शिवपुरी। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 27 में डाली गई सीसी सड़क की कोरकटिंग को लेकर शुक्रवार को वार्ड पार्षद और सीएमओ केशव सगर के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में महिला पार्षद सुमन राजू बाथम ने सीएमओ केशव सगर पर धक्कामुक्की करने के आरोप लगाए हैं वहीं सीएमओ ने बेबुनियाद आरोप बताया। इसके बाद मामला फिजिकल थाने पहुंचा। जहां पार्षद सीएमओ पर एफआईआर की मांग को लेकर अड़ गईं। उनकी इस मांग का नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने भी समर्थन किया। वहीं कुछ पार्षद सीएमओ के समर्थन में खड़े दिखे।
जानकारी के अनुसार आज नपा सीएमओ केशव सगर इंजीनियरों के साथ शहर में बनी 13 नई सड़कों की कोर कटिंग के लिए निकले थे। शहर में बनी सड़कों की कोर कटिंग करने के बाद सीएमओ और इंजीनियर 27 नंबर वार्ड में पहुंचे हुए थे।
जहां पार्षद ने कोर कटिंग के नियम अनुसार सड़क के 28 दिन पूरे न होने का हवाला दिया था। वहीं सीएमओ ने बताया कि सड़क को 28 दिन पूरे हो चुके हैं। इसी बात को लेकर पहले सीएमओ और पार्षद पति के बीच बहस शुरू हुई और मामला आरोप प्रत्यारोप तक पहुंच गया। सड़क की कोर कटिंग न होने को लेकर महिला पार्षद सुमन बाथम ने सीएमओ पर धक्का मुक्की के आरोप लगाए। वहीं सीएमओ ने आरोप को निराधार बताते हुए अपने पास सभी वीडियो उपलब्ध होने की बात कही।
विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा पहुंच गईं। जहां उन्होंने पार्षद का समर्थन करते हुए नपा सीएमओ पर मनमानी के आरोप लगाए। इसके बाद यह पूरा मामला फिजिकल थाने तक जा पहुंचा। जहां महिला पार्षद सीएमओ पर धक्का मुक्की के आरोप में मामला दर्ज करने की बात को लेकर अड़ी रही। कुछ समय बाद राजनीति से जुड़े हुए लोग भी फिजिकल थाने पहुंच गए। जहां मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया। खबर लिखे जाने तक मामला फिलहाल फिजिकल थाने में हंगामा जारी है।