BOLERO PICK-UP से कर रहे थे शराब की तस्करी : 250 पेटी बियर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। आबकारी विभाग पुलिस की मिलीभगत से पिछोर में अवैध शराब का कारोबार सत्तासीनों के संरक्षण मे बेरोक टोक जारी है पिछोर आबकारी विभाग द्वारा प्रशासन कार्रवाई न करने पर नाकामियों सिद्ध हो रही है पिछोर आबकारी विभाग शराब तस्करों के आगे नतमस्तक है आखिर ये शराब तस्कर पिछोर आबकारी एवं पिछोर पुलिस के हाथ क्यों नहीं चढ़ते ऐसे सवाल जनमानस द्वारा उठाये जा रहै है जबकि पास की पिछोर क्षेत्र की बॉर्डर पर सुरवाया पुलिस द्वारा लागातार आज दूसरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस थाना सुरवाया पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की कुछ लोग एक पिकअप गाड़ी मे अवैध शराब भरकर कहीं बैचने के लिये ले जा रहे हैं । उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा पुलिस टीम बनाकर वाहन चैकिंग लगाई । कुछ देर बाद एक मदहन्रा वपकअप यूपी 83 एटी 2760 आई जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकर कर चैक किया गया तो उसमे से बीयर की बोटल व कैनो५ की 250 पेटीयां कीमती 750000 रूपये की मिली।

जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं गाड़ी के चालक कल्लि लोधी पुत्र मुरारीलाल लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम विजयपुर थाना भौंती व केदार यादव पुत्र सोवरन सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी बूढा खेडा थाना मायापुर को गिरफ्तार कर मय पिकअप वाहन के कार्यवाही की है ।
