शादी के 9 माह बाद ही 22 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:आत्महत्या बताकर ससुराल में कर रहे थे अंतिम संस्कार,भाई ने रूकवाया बोला-आत्महत्या नहीं हत्या है

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां एक युवती के विवाह के 9 महीने बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ससुरालजनों और परिजनों द्वारा युवती का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी विवाहिता युवती के भाई को बहन की हत्या करनें की आशंका होने के चलते पुलिस में शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार को रूकवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम बलदेवपुर के रहने बाले प्रमोद पाल ने पुलिस को बताया कि बताया कि उसकी छोटी बहन प्रवेश पाल उम्र 22 साल का विवाह 6 मई 2023 को थाना रक्सा के ग्राम पुनावली निवासी शिवम के साथ हुआ था विवाह के बाद सबकुछ ठीक था दीपावली से कुछ दिन पहले ही बहन प्रवेश ससुराल चली गई। बीते मंगलवार की शाम को उसकी ससुराल से फोन आया कि प्रवेश ने जहर खा लिया है। इसके बाद प्रवेश का भाई और मायके बाले जब उसकी ससुराल पहुंचे तो बहन का शव जमीन पर रखा था। मृतका के भाई ने बताया कि बहन प्रवेश के शरीर पर निशान बने हुए थे।
बहीं प्रवेश के चचिया ससुर ने बताया कि बुधवार को ससुराल और मायके पक्ष की रजामंदी से बहू प्रवेश के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान प्रधान लेटर पेड उठाने चले गए। इसी दौरान उसका बड़ा भाई प्रमोद रक्सा थाने में गया और बहन की मौत पर आशंका जताई। जिस पर पुलिस ने मौके पर अंतिम संस्कार को रूकवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
मृतका प्रवेश का भाई प्रमोद का कहना है कि ससुराल वाले जहर खाकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं। लेकिन विश्वास नहीं हो रहा है। इसलिए बहन की मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस के आने के बाद मृतका प्रवेश का पति और ससुर भाग गए है। बहीं इस मामले में थाना रक्सा के प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।