शातिर चोरों ने थाने के पीछे से चुराई BIKE : कोतवाली में शिकायत दर्ज-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना के पीछे से आ रही है जहां थाने के पीछे स्थित बाल्मीकि बस्ती के एक युवक की बाइक को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने घर के सामने से रात में युवक की बाइक चोरी कर ली। युवक जब सो कर उठा तो उसे घर के सामने से बाइक नदारत मिली। जिसके बाद उसने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक सरवन गेंचर पुत्र स्वर्गीय गोटू गेंचर निवासी वाल्मीक वस्ती कोतवाली के पीछे शिवपुरी ने बताया कि उसके पिता के नाम से मोटरसाईकिल टीवीएस स्टार कंपनी की थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP33BA8360 है जो कि मैंने रात में मेरे घर के सामने लॉक लगाकर रख दी थी लेकिन आज सुबह जब मैंने और परिवार के सदस्यों ने सुबह उठकर देखा तो बाइक घर के सामने नहीं मिली कोई अज्ञात चोर रात में गाड़ी को चोरी कर ले गया। पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से बाइक को खोजने की गुहार लगाई है।
