राशन की दुकान लूटने पर 5 लोगों पर लूट की धाराओं में मामला दर्ज : सेल्समैन की शिकायत पर हुई FIR

शिवपुरी। खबर जिले की खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने गोलाकोट गांव की राशन की दुकान पर हुई राशन की लूट के मामले में 5 आरोपियों पर लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। बता दें राशन के दुकान के सेल्समैन ने दुकान में राशन लूटे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही पुलिस को मौके का वीडियो भी सौंपा था।
जानकारी के अनुसार गोलाकोट गांव की राशन के दुकान के सेल्समैन रामकुमार लोधी पुत्र अतर सिह लोधी 7 फरवरी को खनियाधाना थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 6 फरवरी की दोपहर वह राशन की दुकान पर गेहूँ-चावल बांटने का काम कर रहा था। इसी दौरान गोलाकोट के रहने वाले कैलाश पाल पुत्र समरथ पाल, जगदीश बुन्देला पुत्र पुष्पेन्द्र बुन्देला आये दुकान नहीं चलाने की धमकी देने लगे जब इसका विरोध किया तो दोनों दुकान लुटवाने की बात कहकर चले गए। इसके कुछ देर बाद नया गांव के रहने वाले प्रेम नारायण पुत्र निरमा जाटव, मित्रसेन जाटव पुत्र हरदू जाटव, सत्यवीर पुत्र हरदू जाटव आये और मेरा गलेवान पकड़कर धक्का दे दिया और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए गेहूं व चावल के 50-50 किलो के सात कट्टे को लूटकर अपनी-अपनी बाइकों पर रखकर ले गए हैं।
इसके बाद उस वक्त कैलाश पाल व जगदीश बुन्देला और लोगों को राशन लूटकर ले जाने की बात कह रहे थे। खनियाधाना पुलिस ने कैलाश पाल पुत्र समरथ पाल, जगदीश बुन्देला, प्रेम नारायण पुत्र निरमा जाटव, मित्रसेन जाटव पुत्र हरदू जाटव, सत्यवीर पुत्र हरदू जाटव के खिलाफ आईपीसी की धारा व एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
