शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने 2 भाईयों के साथ लाठी-डंडों और लात-घूंसों से की मारपीट, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां शराब के लिए पैसे न देने पर दो युवकों के साथ मारपीट कर दी। इसके शिकायत पीडित ने बैराड़ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। जिस पर से बैराड़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है ।
जानकारी के अनुसार फरियादी दंगल पुत्र उम्मेद यादव उम्र 40 साल निवासी बेडरी थाना गोपालपुर ने बताया कि बीते रोज दिनांक 08 फरवरी 2024 के शाम करीव 5 बजे की बात है। मेरी 15-20 गाये चरते चरते ऐचवाड़ा गांव में आ गई थी जिन्हें मैं और मेरा भाई बीरेन्द्र दोनों ऐचवाडा गाव से निकालकर अपने गाव बेड़री के लिये हाक कर ले जा रहे थे जैसे ही हम ऐचवाड़ा गाव के कल्ले उर्फ दौलतराम शर्मा के घर के सामने से निकले तोवकल्ले शर्मा ने मेरे भाई बीरेन्द यादव को रास्ते में रोककर बोला कि मुझे शराव के लिये 300 रु दो और गाली-गलौच करने लगा।
इसके बाद फरियादी ने पैसे देने से मना किया तो कल्ले शर्मा ने हाथ में लिये डंडा से मेरी मारपीट कर दी जिससे फरियादी की आंख में चोट आई है इसके बाद कल्ले शर्मा ने फरियादी को जमीन पर पटक कर लात घूसों से मारपीट कर दी। इसके बाद चिल्लाने पर गांव के लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव कराया। इस दौरान आरोपी ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इसकी शिकायत पीडित ने बैराड़ थाने पहुंच कर दर्ज करायी है पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 341, 327, 323, 294, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
