पति प्रभात फेरी में गया था अकेली महिला देख घर में घुस गया आरोपी : चिल्लाई तो दोनो हाथ पकड़ रजाई में घुसकर गंदी हरकत

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक युवक ने घर में अकेली महिला देख गंदी हरकत कर डाली। युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर चिल्लाने पर घर से भाग गया। इसके महिला के पति के घर आने के बाद महिला अपने पति के साथ बैराड़ थाने पहुंची जहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है पीडित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम मारोरा खालसा की रहने बाली 26 साल की महिला ने अपने पति के साथ बैराड़ थाने पहुंचकर बताया कि दिनांक 05 फरवरी 2024 की सुबह करीबन 4 बजे मेरे पति गांव मे रोजाना की तरह प्रभात फेरी मै शामिल होने गये थे। मेरे पति दरवाजे का बाहर से लटकाकर चले गये थे। मै कमरे मे रजाई ओडकर सो रही थी तभी थोडी देर बाद हमारे गांव का चरनसिह धाकड मेरे घर में घुस आया और उसने धीरे से मेरा शॉल हटाया तो मैने देखा कि हमारे पडोसा का चरनसिह है, मैं उसे देखकर चिल्लाई तो उसने बुरी नियत से मेरे दोनो हाथ पकड लिये और बोला कि चुप हो जा चिल्ला मत मै जा रहा हूँ। और वह मेरे घर से चला गया।

महिला ने बताया कि इसके बाद जब उसका पति घर आया तो उसे पूरी घटना बताई जिसके बाद महिला के पति ने आरोपी से घटना के बारे में पूछा तो मना कर दिया। बताया कि इसके बाद महिला का पति शिवपुरी बच्चो के पास गया था। बहां से वापिस आने के बाद महिला अपने पति के साथ बैराड़ था ने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 456,354 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *