लोकसभा चुनाव से पहले गुना लोकसभा क्षेत्र में सिंधिया के ताबडतौड दौरे, सांसद केपी यादव संकट में

शिवपुरी। बीते 22 जनवरी से अयोध्या में भगवान राम जी की प्राण प्रति​ष्ठा के दौरान शिवपुरी जिले में उपस्थिति रहे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार गुना लोकसभा क्षेत्र में अचानक से अपनी सक्रियता बढाते हुए दिखाई दे रहे है। उनकी सक्रियता से उसके प्रति​द्धद्धियों का बीपी बढ गया है। लगातार एक के बाद एक गुना लोकसभा क्षेत्र के हर क्षेत्र में सिंधिया पहुंच रहे है। जिसके चलते राजनीति में गणित लगाया जा रहा है कि यह उनके लोकसभा चुनाव की तैयारी है जो अब शुरू हो गई है।

इसे लेकर बीते रोज ​ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी सहित कोलारस,बदरवास,गुना, करैरा,अशोकनगर,चंदेरी,पिछोर सहित कई जगह पहुंचे है। उनके इन तावडतोड कार्यक्रमों के चलते गुना लोकसभा सीट से सिंधिया को हराकर लोकसभा में पहुंचे सांसद केपी यादव के माथें में सिकन की लखीरें खिच गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा से चुनाव लडने की तैयारी में है। इसी के चलते उनके दौरे कार्यक्रम तय हो रहे है।

इसी के चलते कल ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 फरवरी को खनियांधाना में हितग्राही सम्मेलन में शामिल होगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे कृषि उपज मंडी खनियाधाना में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.10 बजे चंद्रशेखर सभागार खनियाधाना में हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके उपरांत ईसागढ़ (अशोक नगर) के लिए प्रस्थान करेंगे। यानी कि यह कार्यक्रम भी गुना लोकसभा सीट में ही शामिल है।

अब देखना यह है कि अगर सिंधिया यहां से ताल ठौंकते है तो सांसद केपी यादव कहा जाएगे। हांलाकि आज सांसद के पी यादव का एक बयान भी चर्चा का विषय रहा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का टिकिट यानी जीत की गारंटी,अभी मध्यप्रदेश में 29 में से 28 सीटे बीजेपी जीती है। अब सिंधिया बडे लीडर है तो जो सीट फंसी या जिस सीट पर हार का डर है वहां से सिंधिया जी को पार्टी उतार सकती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *