सहाब! मेरी पत्नि को जबरन किडनेप कर ले गए UP के दबंग, तीन बच्चों को मां की याद आती है,पत्नि बापस दिलाओं

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां अपने तीन बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे एक युवक ने दबंगों के चंगुल से अपनी पत्नि को बापस दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन पीडित पति को दिया है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए हनुमंत जाटव पुत्र विश्वनाथ जाटव निवासी कठेंगरा थाना नरवर जिला शिवपुरी ने बताया है कि उसकी पत्नि शीला जाटव को मेनवारा थाना जखौरा का रहने बाला धर्मेन्द्र बंशकार पुत्र जयराम वंशकार उसकी पत्नि को लेकर चला गया है। पीडित पति का आरोप है कि उसके 3 बच्चे है और पत्नि उसके साथ रहना चाहती है। परंतु धर्मेन्द्र दबंग प्रवत्ति का है। जिसके चलते वह उसकी पत्नि को जबरन बंधक बनाकर रखा है।

जब वह उसकी पत्नि की शिकायत करने थाने जाता है तो आरोपीयों की थाने में पहुंच होने के चलते पुलिस भी उसकी सुनवाई नहीं कर रही। पीडित पति का आरोप है कि उसकी पत्नि के चले जाने से उसके तीन मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। इस मामले में पीडित पति ने पुलिस अधीक्षक से पत्नि को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *