नकल माफियाओं के आदेश पर हिंदी के पेपर में भटनावर में नकल करा रहे थे 3 युवक,SDM ने पकडकर भेजा जेल

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते लंबे समय से नकल के दाबों पर मोहर आज पहले ही दिन यानी हिंदी के पेपर में ही लग गई। यहां नकल माफिया इतने सक्रिय है कि प्रशासन की पूरी तैयारी होने के बाद भी यह नकल कराने सेंटर पर जा पहुंचे। जहां एसडीएम शिवदयाल धाकड ने छात्रों को नकल करा रहे 3 लोगों को दबौच लिया। तीनो लोगो को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि हरिओम यादव, अरविन्द धाकड़, अनिल धाकड़ शासकीय विद्यालय भटनावर सेंटर पर हिंदी विषय में नकल करवा रहे थे। यह नकल अपने किसी चहेते को करा रहे थे या नकल माफियाओं के इशारे पर यह नकल करा रहे थे यह तो जांच का विषय है। इस कार्यवाही के बाद वहां मौजूद भीड में भी भगदड मच गया और प्रशासन ने पूरी भीड को वहां से भगा दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *