छात्र को बीच सड़क पर मिला नोटों से भरा पर्स: लौटाने पर SDOP ने माला पहना और मिठाई खिलाकर किया सम्मान

शिवपुरी। ईमानदारी का यह मामला ​पिछोर का है। आज के दौर में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है वहीं, पिछोर के एक छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। रास्ते में मिला रुपयों से भरा बैग वापस कर दिया। छात्र के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने छात्र का माला पहना और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार ग्राम मानपुर निवासी अंकुर पुत्र गिरवर लोधी 12वी का छात्र है। वह गुरुवार की शाम नई बस्ती मोहल्ला पिछोर क्षेत्र में किसी काम के आया था जहां उसे एक पर्स जमीन पर पड़ा मिला। पर्स में 10 हजार रुपए नगद रखे थे पर छात्र का इमान रुपए को देखकर नही डोला और पर्स में रखे विजिटिंग कार्ड को देख कर फोन लगाया तो पता चला कि पर्स एडवोकेट विनीत कुमार दुबे का है।

जब तक इस बात की सूचना पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा को लगी तो उन्होंने छात्र को अपने ऑफिस में बुलाया और एडवोकेट विनीत कुमार दुबे भी वही आ गए। जहां छात्र से एसडीओपी के सामने पर्स लौटा दिया। जिसके बाद एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने माला और मिठाई मंगाई और छात्र को माला पहना और मिठाई खिलाकर उसका सम्मान किया। वही एडवोकेट विनीत से छात्र को धन्यवाद ज्ञापित कर उसके कार्य की सराहना की। छात्र का सम्मान करते एसडीओपी प्रशांत शर्मा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *