POHARI में BOARD परीक्षाओं को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबन्ध: नकल पर रहेगा पूर्णता प्रतिबंध

शिवपुरी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होने बाली है। परीक्षाओं में अनैतिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए इस बार कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अपने प्रतिनिधि के रूप में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर नियुक्ति किया है। ऐसे में पोहरी ब्लॉक के 8 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षाओ को लेकर व्यवस्थाये पूर्ण कर ली गई है।


परीक्षाओ की व्यवस्थाओं को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीलाल खंगार ने जानकारी देते हुए बताया कि पोहरी ब्लॉक में इस बार 8 केंद्रों पर शिवपुरी कलेक्टर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई।इस बार केंद्रों पर केंद्र अध्यक्ष,सहायक केन्द्र अध्यक्ष,पर्यवेक्षक एवं नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि की निगरानी में परीक्षाएं सम्पन्न होगी।

इसके अतिरिक्त जिला,संभाग,एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नियुक्त पैनल भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। जहा इस बार सभी केंद्रों पर शांति-पूर्ण तरीके से परीक्षाएं सम्पन्न होगी। बही परीक्षा केंद्रों पर ब्लॉक स्तरीय पैनल का भी सतत रूप से भृमण होगा। इस बार नकल पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाएगा साथ ही इस बार नकल माफियो के मंसूबे सफल नही होंगें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *