पंचायत सचिव पूर्व मंत्री के भाई का आतंक: कहता है-मेेरा भाई मंत्री तो क्या करेंगे कलेक्टर और संत्री, हटाने की मांग लेकर महिला सरपंच सहित ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत उपसिल के ग्रामीणों ने परेशान होकर महिला सरपंच के साथ पंचायत सचिव की ​शिकायत कलेक्टर से दर्ज करायी है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव मस्तराम धाकड़ पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेश रांठखेड़ा का भाई है। जिसके कारण वह पंचायत में अपनी मनमर्जी के हिसाब से काम करता है। और कहने पर कहता कि मेरा कलेक्टर भी ​​कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। बता दें कि उपसिल जिले की 1 मात्र पंचायत है। जहां 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण भी नहीं किया गया था।

दरअसल कलेक्ट्रेट प​हुंची महिला सरपंच कुसुमा बाई आदिवासी ने बताया कि में ग्राम पंचायत उपसिल में सरपंच के पद पर निर्वाचित होकर कार्यरत हूं। लेकिन मेरी समस्या यह है कि मैं सहरिया जन जाति वर्ग की बिना पढ़ी-लिखी महिला हूँ और मेरी ग्राम पंचायत का सचिवमस्तराम धाकड़ कभी भी मेरी सम्मान नहीं करता है और कभी भी वह मेरे कहने पर काम नहीं करता है वह हर समय मुझे जातिगत रूप से अपमानित करने हेतु तमाम जातिसूचक कहावतों का उपयोग करते हुए मुझे अपमानित करता रहता है।

बताया कि और वह कहता है कि बात छोड़ो कलेक्टर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इसलिये उसने कभी भी मेरे पद और मेरा सम्मान नहीं किया है और ना ही कभी भी मुझे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी नहीं देता है जिससे मेरे ग्राम पंचायत में जनकल्याण के कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं जिसके कारण में बहुत दुखी व चिंतित हूँ इस संबंध में मैं एसडीएम पोहरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी को भी अपनी समस्या से अवगत करा चुकी हूँ लेकिन आज तक मेरी समस्या पर कोई सुनवाई नहीं की गई है।

महिल सरपंच के साथ उपस्तिथ ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत उपसिल के सचिव मस्तराम धाकड़ को हटाकर अन्य सचिव की व्यवस्था कराकर सरपंच पद के सम्मान का संरक्षण कर न्याय दिलाने की मांग की ​है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *