दो पक्षों के बीच नदी के घाट पर जमकर चले लाठी-डंडे जिला अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के मुकाझिर नदी से आ रही है जहां रेत के आधिपत्य को लेकर दो गांव के लोग आपस में झगड़ गए। इस घटना में दोनों पक्षों के बीच नदी के घाट पर जमकर लाठी-डंडे चले। इस झगड़े में घायल कुछ लोगों को मंगलवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मायापुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के आनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के पायगा और चिन्नौदी गांव पास मुक़ाझिर नदी से रेत निकालने का काम दोनों पक्ष कर रहे थे। बीते रोज नदी के घाट पर इकट्ठी की हुई रेत के पीछे दोनों गांव के लोग झगड़ गए। दोनों के बीच नदी के घाट पर रेत के हक को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे। इसके बाद दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए बदरवास सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मायापुर थाना पुलिस ने पायगा गांव के रहने वाले प्राण सिंह की शिकायत पर चिन्नोदी गांव के रहने वाले मुनिराम लोधी,राम सिंह लोधी और गजेंद्र लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं चिन्नोदी गांव के रहने वाले राम सिंह लोधी की शिकायत पर पायगा गांव के रहने वाले प्राण सिंह लोधी, रूप सिंह लोधी, बाबू लोधी और सुनील लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *