सवारियों से भरी एक बस बेकाबू होकर पलटी टायर फटने से हुआ हादसा

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है जहां सटे हुए फोरलेन हाईवे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सवारियों से भरी एक बस अगला टायर फटने के चलते बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार चार सवारी घायल हुई हैं। जिन्हें उपचार के लिए गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के आनुसार सवारियों से भरी बस UP51BT1215 महाराष्ट्र से चलकर उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर जा रही थी। इसी दौरान रात 11 बजे के लगभग बदरवास थाना क्षेत्र के बॉर्डर से महज 500 मीटर दूरी हादसा हो गया, चूंकि घटना स्थल म्याना थाना में आता था।
इसी के चलते बदरवास पुलिस मौके पर पहुच सकी और सवारियों को बस से बाहर निकाला। इस घटना में चार लोग घायल बताए गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement