तेज रफ्तार ट्रक ने टमाटर से भरी दो लोडिग बाहनो को उडाया, दोनों का कचूमर बन गया

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अटलपुर गांव से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे के किनारे पर खडी टमाटर से भरी दो लोडिंग वाहनो को एक साथ उडा दिया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग पूरी तहर से तहस नहस हो गई। इस हादसे में एक युवक को हल्की चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के मोहराई गांव के रहने वाले किसान जयपाल धाकड़ अपनी टमाटर की फसल को दो लोडिंग वाहन में भरकर अशोकनगर और राघोगढ़ की मंडी के लिए निकला था। एक लोडिंग को जयपाल धाकड़ चला रहा था व दूसरी लोडिंग वाहन को विजय जाटव चला रहा था। इसी दौरान रात 2 बजे अटलपुर के पास विजय जाटव की लोडिंग का टायर पंचर हो गया था। इसके चलते दोनों लोडिंग वाहन हाईवे पर रुक गईं थी।

तभी अचानक से पीछे आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों लोडिंग वाहन में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। ट्रक की टक्कर से दोनों लोडिंग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं ट्रक की चपेट में आने से विजय जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदरवास थाना पुलिस में सड़क दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *