एक बाल्टी ने ली बुजुर्ग की जान: कुएं में गिरी बाल्टी को निकालने कुएं में उतरा,बापस ऊपर नहीं आया

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के खैरोना गांव से आ रही है। जहां एक बाल्टी की बजह से एक बुजुर्ग की जान चली गई। इस बुजुर्ग की बाल्टी कुएं में गिर गई। जिसे निकालने बुजुर्ग कुएं में उतर गया। परंतु बाल्टी तो उपर नहीं आई बल्कि बुजुर्ग ही कुएं में डूब गया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार खेरोना गांव का रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग शिवचरण धाकड़ मंगलचार को अपने खेत पर था। जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने जाकर तलाश की। जहां बुजुर्ग का शव कुएं में उतराता मिला। मृतक के भतीजे गजराज सिंह धाकड़ ने बताया कि उसके चाचा शिवचरण धाकड़ को तैरना नहीं आता था। कुएं में बाल्टी गिर गई थी जिसे निकालने वह पेड़ से रस्सी बांधकर कुएं में उतर गए थे।

कुएं में रस्सी बाल्टी में बंधी हुई मिली लेकिन वह कुएं से बाहर नहीं आ सके। इसके चलते कुएं में डूबने से उनकी मौत हो गई। चाचा का शव कुएं में उतराता मिला था। इसके बाद सिरसौद थाना को मौके पर बुलाकर कुएं से खटिया और रस्सी की मदद से शव को बाहर निकाला गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *