YOU- TUBE से सीखा ATM काटने का तरीका,गैस कटर से काटकर ले जाने का प्रयास,वजन ज्यादा था तो छोडकर भागे, दबौचे गए

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 10 जनवरी की रात्रि में करैरा कस्बे में पुलिस लाईन इलाके के मार्केट में चोरों ने एक एटीएम को कटर मशीन से काटकर बाईक से ले जाने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने आज एक नाबालिग सहित चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने प्रेस बार्ता के माध्यम से किया।
विदित हो कि बीते 10 जनवरी की रात करैरा कस्बे के पुलिस लाइन इलाके के मार्केट में लगे इंडिया वन के एटीएम को बाइक सवार दो चोरों ने अपना निशाना बनाया था। इसके बाद चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन के नट बोल्ट को काटकर एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया। एटीएम मशीन उखाड़ने के बाद चोर मशीन को खिसका कर बाहर बने एक चबूतरे तक ले गए जहां उनके द्वारा रास्ते पर बाइक लगाकर चबूतरे से एटीएम मशीन को खिसका कर बाइक पर रख लिया था। लेकिन बाइक चालक चोर का संतुलन बिगड़ने से एटीएम मशीन जमीन पर गिर पड़ी और भारी होने की वजह से एटीएम मशीन फिर नहीं उठ सकी। इसके बाद चोर एटीएम को रास्ते में ही छोड़ कर बाइक पर सवार होकर भाग गए। बताया गया था कि एटीएम में 6 लाख रूपए रखे थे।
यूट्यूब से सीखा था गैस कटर से लूट की बारदात को अंजाम देने का तरीका
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया है कि अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में एक एटीएम में चोरी की असफल वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात में बाद करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लारपुर के रहने वाले नितेन्द्र पाल पुत्र रतीराम पाल उम्र 23 साल , राहुल पाल पुत्र हरभजन पाल उम्र 21 साल ने एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देकर जल्द लखपति बनने का सपना देखा था।
इसके लिए दोनों ने करैरा फिल्टर रोड के रहने वाले छोटू पाल पुत्र उदयराज पाल उम्र 19 साल और अलवर राजस्थान हाल निवासी ग्राम सिल्लारपुर में रहने वाली एक नाबालिग को अपने गिरोह में शामिल कर लिया। चारों ने पहले मिलकर यूट्यूब पर कई वीडियो देखे इसके बाद चारों ने 5000 रूपए मिलाकर ग्वालियर से गैस कटर खरीदी और वारदात के लिए जगह पुलिस लाइन इलाके के मार्केट में लगे इंडिया वन के एटीएम को चुना।
खंडरण में मशीन काटने का था प्लान
चारों ने मिलकर पूर्व में हुई चोरी की विफल साजिशों के कई वीडियो देखे थे इस पर चारों ने एटीएम मशीन को मौके पर न काटने का फैसला लिया था। यही वजह रही चारों ने पुलिस लाइन इलाके के मार्केट में लगे इण्डिया वन के एटीएम को चुना था इसकी मुख्य वजह थी कि एटीएम के सामने एक खंडहर था और मशीन को उस खंडहर में ले जाकर काटने का प्लान चारों पहले ही बना चुके थे।
तय कार्यक्रम के तहत नितेन्द्र पाल और राहुल पाल एटीएम में घुसे और छोटू पाल व नाबालिग खंडहर से पहरेदारी करते रहे। नितेन्द्र पाल और राहुल पाल ने एटीएम की शटर लगाकर एटीएम के नटों को गैस कटर से काटा फिर बाद में एटीएम मशीन को बाइक पर रखकर सामने वाले खंडहर में ले जाने का प्रयास किया लेकिन मशीन में वजन अधिक होने के चलते मशीन बाइक से गिर गई थी। इसके बाद दोनों बाइक सवार अपने दो साथियों के साथ मौके से भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने साइबर टीम और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है साथ ही वारदात में इस्तेमाल गैस कटर और बाइक को भी बरामद किया है।