एयरटेल पेंमेंट बैंक खाते की ID से चार बार में ठगों ने निकाल निए 11 हजार 851 रूपए, SP से शिकायत

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां आज कोलारस कस्बे में क्योस्क का संचालन करने बाले के साथ साइबर ठगों ने ठगी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां कोलारस पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कोलारस कस्बे की कोर्ट रोड पर कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले प्रमोद धाकड़ ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह उसके एयरटेल पेमेंट बैंक खाते की आईडी से चार बार में कुल 11,851 साइबर ठगों ने निकाल लिए।इसका पता उसे शाम को आईडी चैक करने पर लगा। उसके खाते से 5050 रुपए के दो ट्रांजैक्शन, फिर महज 1 रुपए का ट्रांजैक्शन और आखिरी में 1750 रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। यह पैसा मोबाइल नंबर के जरिए एक खाते में ट्रांसफर किया गया हैं। जबकि उसने उस नंबर पर कोई भी ऐसा ट्रांजैक्शन नहीं किया। प्रमोद धाकड़ ने बताया कि आज अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उसने एसपी ऑफिस सहित साइबर शाखा में दर्ज कराई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *