रिश्वतखोर बाबू को कलेक्टर ने लगाई फटकार,बोले रिश्वत के पैसे बापस करों,कार्यवाही तो होगी ही….

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की दरियादिली उस समय देखने को मिली जब शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने एक भ्रष्ट बाबू की जमकर क्लास ली। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने इस रिश्वतखोर बाबू को अपने कार्यालय में तलब किया और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। उसके बाद रिश्वत के पैसे बापस करने का आदेश बाबू को दिया।
विदित हो कि पिछले मंगलबार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बन्हैराखुर्द में पदस्थ रहे शिक्षक रामनिवास उपाध्याय से बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू सुरेश शर्मा ने 40 हजार की रिश्वत बसूल कर ली थी। उसके बाद भी बाबू द्धारा उनके जीपीएफ और अन्य मदों का भुगतान नहीं किया था। इसके एवज में बाबू सुरेश शर्मा द्धारा 20 हजार की और मांग की जा रही थी।
जिसके चलते रिटायर्ड शिक्षक ने इस मामले की शिकायक कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से की। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इस मामले में बाबू सुरेश शर्मा,बीईओ पातीराम आदिवासी सहित रिटायर्ड शिक्षक को कार्यलय में तलब किया। इस दौरान कलेक्टर ने दरियादिली दिखाते हुए इस मामले को लेकर बाबू सुरेश शर्मा को फटकार लगाई।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने इस मामले में पूछा कि आपने इस काम में 6 माह का समय क्यों लगाया तो बाबू सुरेश शर्मा जबाब देने लगे कि बिलों में परेशानी हुई तो कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने इस मामले में बाबू को कहा कि आपने इसने रिश्वत ली है उसे बाहर जाकर बापस करे। साथ ही अगर इस तरह आप करते हो और आप भी एक साल बाद रिटायर्ड हो जाआगे और उसके बाद अगर कोई आपके साथ ऐसा करेगा तो कैसा लगेगा। सजा तो आपको मिलेगी ही साथ ही ली गई रिश्वत को बाहर जाकर बापस करें। इस तरह बिल्कुल नहीं चलेगा। जिसपर बाबू ने सफाई देने का प्रयास किया।
परंतु कलेक्टर ने बाबू की कोई सफाई नहीं सुनी और शक्त लिहाजे से इस मामले में पीडित रिटायर्ड शिक्षक को न्याय के लिए रिश्वत बापस करने और बांकी के बचे हुए मदों का तत्काल भुगतान करने की बात कही। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस भ्रष्ट बाबू ने पीडित शिक्षक को पैसे बापस तो दूर बातचीत करने का भी प्रयास नहीं किया है। अब देखना यह है कि यह बाबू रिश्वत के पैसे बापस करता है या फिर कलेक्टर के आदेश को भी ठेंगा दिखाता है।
