SHIVPURI NEWS- PHE का कर्मचारी पत्नि का इलाज कराने इंदौर गया, दिनदहाडे चोरों ने घर साफ कर दिया

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के फक्कड कॉलोनी से आ रही है। जहां बीते रोज अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए दिनदहाडे चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीव्ही खंगाले है। जिसके जरिए वह चोरों तक पहुंच सके। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार फक्कड़ कालोनी के प्याज गोदाम के पास रहने वाले पीएचई विभाग में कार्यरत कोमल सिंह बैस अपनी पत्नी कृष्णा बैस का उपचार कराने इंदौर गए थे। कोमल सिंह बैस ने अपने घर की सुरक्षा जिम्मेदारी अपने भाई नारायण सिंह बैस को सौंप दी। कोमल सिंह बैस के भाई नारायण सिंह रात में सोने की लिए अपने भाई के घर जाते थे और दिन भर घर मे ताले डले रहते थे।

रोज की तरह नारायण सिंह सोमवार की रात करीब 9:30 बजे अपने भाई के घर सोने के लिए पहुंचे थे जहां उन्हें घर के मुख्य दरवाजे का ताला कटा हुआ मिला इसके बाद घर के अंदर कमरों में भी सामान बिखरा हुआ पड़ा था। इसके बाद नारायण सिंह ने अपने परिजनों को मौके पर बुलाया था।

इस घटना में चोर घर मे रखे 1 लाख 25 हजार नकद, 3 तोला सोने की चूड़ी, झुमकी 2 तोला, बड़ी सोने की अंगूठी 8 ग्राम, 8 सोने अंगूठी, 3-3 ग्राम, बड़ा सोने का हार 5 तोला, छोटा सोने का हार 3 तोला, कान के 3 जोड़ी सोने के टॉक्स 2 तोला,1 तोला सोने की चैन ,2 तोला सोने के सुई धागा कान के, बाला झुमकी, पंचम जहाज, चांदी की थाली 500 ग्राम को चुरा कर ले गए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *