अपनी बर्वाद फसल को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा किसान, बोले गलत दबा से पूरा फूल झड गया,फसल पूरी तरह नष्ट हो गई

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में रन्नौद थाना क्षेत्र के माधौपुर गांव से एक किसान अपनी खराब फसल को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा। जहां किसान का आरोप है कि उसे दवा बेचने बाले दुकानदार ने गलत दवा दे दी। जिससे उसकी फसल पूरी तरह से वर्बाद हो गई। जिसके चलते किसान ने दुकानदार पर कार्यवाही करने और उसके नुकसान की भरपाई करने की गुहार लगाई।

जानकारी के अनुसार माधौनगर के रहने वाले गुड्डा लोधी ने बताया कि 25 नवंबर को उसने अपनी मसूर की फसल में डालने के लिए 3900 की दवा रन्नौद कस्बे के राजू राय की दुकान से खरीदी थी। जिस वक्त मसूर की फसल में दवा डाली थी। उस वक्त फसल में फूल आ गया था। दवा के छिड़काव के बाद मसूर की फसल का फूल नष्ट हो गया।

किसान ने बताया कि उसकी 10 बीघा की जमीन में मसूर की फसल पूरी तरीके से खराब हो चुकी है। जिससे उसे करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई और दवा की शिकायत जब रन्नौद कस्बे की दवा की दुकान के संचालक राजू राय से की तो उसके तरफ से उसे भी दवा देकर मारने की धमकी दी जा रही है। इसी की शिकायत को लेकर मंगलवार को वह जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंचा है। आरोपी पर करवाई और आरोपी से ही क्षतिपूर्ति की राशि दिलवाई जाने की मांग की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *