रास्ते में ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया,रोड पर खडा था ट्रैक्टर कंटेनर में मारी दी टक्कर

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास गांव के पास स्थिति परमजीत ढाबे के पास से आ रही है। जहां एक बेकाबू कंटेनर ने हाईवे पर खडी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस हादसे में कंटेनर की टक्कर के बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कंटेनर के ड्रायवर के यहां मामूली चोट आई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव के रहने गजेंद्र लोधी उम्र 20 साल और संजू लोधी उम्र 22 साल ट्रैक्टर पर सवार होकर सोमवार की रात करीब साढ़े 7 बजे सिंहनिवास गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान परमजीत ढाबे के सामने ट्रेक्टर का डीजल खत्म हो गया था। ट्रेक्टर हाईवे पर ही खड़ा था। इस दौरान ये हादसा हो गया। घटना के तत्काल बाद ढाबे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सुचना दी। साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।