नपा की लडाई सडक पर आई: आमंत्रण के कार्ड से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नाम गायब,अध्यक्ष बोली कार्ड मुझे भेजा,मुझे पता ही नहीं है कार्ड छपे है

शिवपुरी। बीते कुछ दिनों से शिवपुरी में नगर पालिका में अध्यक्ष और सीएमओं के बीच का विबाद सुर्खियां बटौरता रहा है। इसे लेकर कुछ दिनों पहले पार्षदों के जरिए प्रेशर बनाने का भी प्रयास किया गया था। परंतु इसी विबाद के बीच आज एक कार्ड शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। इस कार्ड ने नगर पालिका सीएमओं ने यह कार्ड प्रेषित किया है।

दरअसल कल शिवपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा और हनुमान मंदिर माधव चौक पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यअतिथि रहेगें। इस कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका द्धारा सभी प्रबुद्धजनों को विधिवत कार्ड भी वितरित किए है। इस कार्यक्रम में न तो नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का नाम कही लिखा गया है और न ही नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास का। इसे लेकर अब समझा जा रहा है कि यह नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओं के बीच आपस की लडाई का नतीजा है जो अब खुलकर सामने आ गया है।
ऐसे समझे क्या है पूरा मामला
दरअसल बीते 12 जनवरी को शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने देर पार्षदों के साथ मिलकर कलेक्टर को एक आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि सीएमओ केशव सिंह सगर अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर रहे और घोर लापरवाही कर रहे है। नगर पालिका के मूल कार्य पेयजल,स्वच्छता और विद्युत के कार्यों में कोई रुचि नही है। पार्षदो एवं शहर की जनता के प्रति आक्रोश पनप रहा है। सीएमओ अपने कार्य से न्याय नही कर पा रहे है। इसके साथ ही हमारे पार्षदों से अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं। इस संबंध में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के पार्षदों द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये। उन्होने कलेक्टर से सभी पार्षदगणों के द्धारा दिए गए आवेदनों पर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करते हुए सीएमओ केशव सगर के वित्तीय पावर छीनने की मांग की थी।

दूसरी और यह विवाद के पीछे की अगर बजह पर बात करें तो वह वजह है कोर कंटिग,दरअसल सीएमओ केशव सिंह सगर ने शहर में सीसी रोड की कोर कंटिंग कराकर जांच के लिए सैम्पल भेज दिए थे। इस सेम्पल भेजें जाने के कारण शहर की 4 सीसी रोड का जांच में होने के चलते 60 लाख का भुगतान रोक दिया गया। यह भुगतान उन ठेकेदारों का है जिनकी दखलंदाजी खुलेआम नपा में देखी जाती रही है। जिसके चलते यह मामला राजनीति का हिस्सा बन गया।

इसमें एक पक्ष चाहता है कि सीसी रोड को कोर कंटिंग के विना सीधा भुगतान किया जाए। जबकि सीएमओं चाहते है कि वह बिना जांच के भुगतान न होने दे। इसे लेकर दोनों के बीच यहां विबाद की स्थिति निर्मित हो गई। दूसरी और अगर इस कार्ड के पीछे की बजह की बात करें तो एक बहज यह भी है कि नगर पालिका अध्यक्ष राजे खेमे से बनाई गई है। जबकि इस कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे है तो उन्होंने इससे अपनी दूरी बनाई है। हांलाकि यह कारण गले इसलिए नहीं उतर रहा क्योकि शहर में अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने सिंधिया जी के स्वागत में कई बैनर पोस्टर लगाए है। अब इस कार्ड पर नाम न डालने की बजह क्या है यह तो नगर पालिका ही जाने।
इनका कहना है
यह कार्ड कहा छपा है और कब छपा है मुझे इस बारे को कोई जानकारी नहीं है,आप कार्ड मुझे भेज दीजिए में दिखबाती हूं।
गायत्री शर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी।
यह कार्यक्रम सरकारी है, कही भी आपने देखा है कि सरकारी कार्यक्रम में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के नाम कहा रहते है। ऐसा तो मेने नहीं देखा है,रही बात लोगों की तो यह तो कुछ भी बोल सकते है।
केशव सिंह सगर,सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी।
बीते 14 माह से यही होता आया है, अधिकारीयों को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए, चूंकि नगर पालिका ने आमत्रंण पत्र जारी किए है निर्वाचित परिषद का गठन हो चुका है। इसमें भाजपा समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष है यदि कार्ड में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नाम लिखा जाता तो कोई बुराई तोडी होती यह तो एक नेता के प्रति सम्मान होता है। अब आमंत्रण नगर पालिका का है और अध्यक्ष को पता नहीं है यह समझ से परे है और ताज्जुब की बात है। मजबूरी सबको पता है।
सरोज रामजी व्यास,उपाध्यक्ष नपा शिवपुरी।